कुछ इस तरह टीवी पर गर्लफ्रेंड यूलिया से अपने प्यार का इजहार करेंगे सल्लू
सुपरस्टार सलमान खान अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जी हां, अब वो अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के लिए कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद यूलिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
कुछ ही दिनों में सलमान का टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 10' शुरू हो जाएगा। बिगबॉस के बाद सलमान एक और टीवी रिएलिटी शो करने जा रहे हैं जो पूरी तरह से यूलिया को डेडिकेटेड होगा।
इस बारे में सलमान ने कलर्स चैनल के सीईओ राज नाइक से बात भी कर ली है। दरअसल, ये एक रोमानिया टीवी शो 'द फार्म' का इंडियन वर्जन होगा। रोमानिया के इस शो की होस्ट यूलिया वंतूर ही हैं।
यूलिया ने ही सलमान को इसका इंडियन वर्जन बनाने की सलाह दी थी। इससे पता चलता है कि सलमान की जिंदगी में यूलिया की एक खास जगह है। सुनने में तो ये भी आ रहा है कि इस शो पर दोनों साथ नजर आ सकते हैं।
बता दें कि इस शो का कॉन्सेप्ट 'बिग बॉस' जैसा ही होगा, फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें कंटेस्टेंट खेतीबाड़ी करते नजर आएंगे। इस शो को शूटिंग ऐसी जगह होगी जहां जानवर, मिट्टी, पेड़-पौधे, सब्जियां सबकुछ देखने को मिलेगा।
No comments:
Post a Comment