DHAMAKA: इस निर्देशक के साथ फिर जुड़ेंगे सलमान खान.. 200 करोड़ी फिल्म FINAL
अफवाहों की मानें सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्म के लिए सलमान खान को वन लाइन स्टोरी आइडिया सुनाया है। और सलमान को कहानी पसंद भी आई है। उम्मीद है कि जल्द ही यह जोड़ी फिर से एक फिल्म के लिए जुड़ेंगे।
सूरज बड़जात्या और सलमान खान के बीच क्या कनेक्शन है.. यह सभी जानते हैं। खैर, पर्सनल लाइफ को छोड़ भी दें, तो भी इनका फिल्मी सफर शानदार रहा है। हमें यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि इस जोड़ी ने बॉलीवुड को कुछ बेस्ट फिल्में दी हैं। सूरज बड़जात्या और सलमान खान 15 सालों के बाद फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' से साथ आए थे। बहरहाल, एक बार फिर सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी हमारे सामने आने का प्लान कर रही है।
''सलमान खान की शादी होगी.. जल्द ही.. वो चाहें या ना चाहें..''
रिपोर्ट्स की मानें तो सूरज बड़जात्या नई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। और उन्होंने सलमान खान को वन लाइन स्टोरी आइडिया भी बता दिया है। और सलमान को आइडिया पसंद आया है। कोई शक नहीं कि फैंस एक बार फिर 'प्रेम' अवतार देखकर खुश हो जाएंगे।
यहां जानें सलमान खान फिलहाल और किन किन फिल्मों से बंधे हैं-
टाईगर जिंदा है
सलमान खान अपनी फिल्म 'एक था टाईगर' के सीक्वल टाईगर जिंदा है में नजर आने वाले हैं। फिल्म 2017 दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करने वाले हैं।
ट्यूबलाइट कबीर खान की फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग शुरु हो चुकी है। फिल्म 2017 के ईद पर रिलीज होगी।
दबंग 3
सलमान खान- सोनाक्षी सिन्हा की दबंग जोड़ी धमाका करने के लिए तैयार है। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है.
किक-2
2014 में आई फिल्म किक के सीक्वल पर भी काम किया जा रहा है। बता दें, इस फिल्म में सलमान डबल रोल निभाते नजर आएंगे। सलमान इस फिल्म के हीरो भी होंगे और विलेन भी।
रेस 3
रेस 3 की स्क्रिप्ट पर तैयारी शुरू हो चुकी है। खबर है कि इस फिल्म में भी एक्शन, थ्रिल और रोमांस होगा। हालांकि फिल्म के कास्ट का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। अफवाहों की मानें तो फिल्म के लिए सुपरस्टार सलमान खान को अप्रोच किया गया है।
धूम 4
यशराज फिल्म्स की धूम 4 से भी सलमान खान लगातार जुड़े हुए हैं। हालांकि इस फिल्म के कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
कबीर खान की अगली फिल्म अफवाहों की मानें तो कबीर खान ने अपनी चौथी फिल्म के लिए सलमान खान को लॉक कर लिया है। यह फिल्म 1983 वर्ल्ड कप पर होगी।
No comments:
Post a Comment