Bollywood actress Parineeti Chopra share her stretch marks.
Bollywood actress Parineeti Chopra share her stretch marks.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी कमियां छिपाने से बिल्कुल नहीं डरती हैं, इसका अंदाजा आप उनकी लेटेस्ट तस्वीर से लगा सकते हैं, जिसे सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है. तेजी से वायरल हो रही परिणीति की इस तस्वीर को एक दिन में 6 लाख ओर 50 हजार से भी ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं|
शनिवार को लगभग 2 बजे परिणीति ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें 29 वर्षीय एक्ट्रेस के स्ट्रेच मार्क्स साफ दिखाई दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर परिणीति की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. अपने स्ट्रेच मार्क्स छिपाने की जगह दिखाने पर फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल परिणीति अपने वजन और मोटापे को लेकर अक्सर सवालों के घेरे में रही हैं. इस वजह से उन्होंने वजन घटाने के लिए इलाज शुरू किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति ने ऑस्ट्रिया में डीटॉक्स का सहारा लेकर वजन घटाया|
आखिरी बार फिल्म 'गोलमाल अगेन (2017)' में नजर आईं परिणीति जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'केसरी' में दिखाई देंगी |
bollywood celebrity news, indian glamour news, bollywood fashion magazine, indian glamour website, bollywood pictures, bollywood top models, bollywood online, bollywood hottest news, celebrity gossip, celebs, indian celebrities, style news, bollywood photos, horoscopes, health, beauty, competition, win prize, gifts, best dressed, fashion flash, celebrity search, celebrity profile, fitness health, hot or not, star profile, celebrity dresses, bollywood actor, bollywood actress.
No comments:
Post a Comment