Photo : स्टेज पर डांस करते समय फट गई इस पॉप स्टार की ड्रेस
वीकेंड पर एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के दौरान ब्रिटनी स्पियर्स को वॉर्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार होना पड़ा। फीमेलफर्स्ट डाट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 34 वर्षीय सिंगर प्लेनेट हॉलीवुड रिसोर्ट एंड केसिनो में परफॉर्म कर रही थीं।
स्पियर्स शो के दौरान 'आई लव रॉक एन रोल' पर परफॉर्म कर रही थीं। इस दौरान एकाएक ब्रिटनी की ड्रेस पीछे से फटने लगी। जब तक ब्रिटनी खुदको संभालती उससे पहले ही साथी डांसर्स उनकी मदद के लिए दौड़कर पहुंचे। कारण कि ड्रेस फटने के कारण ब्रिटनी के पिछले हिस्से से सारे कपड़े हट चुके थे।
जब तक साथी कलाकार मदद के लिए पहुंचते उसके पहले ही कैमरे में यह पूरा दृश्य कैद भी हो चुका था। इस बात से परेशान होने के बजाए ब्रिटनी का ध्यान अपनी परफॉर्मेंस पर ही था। परफॉर्म करते हुए ही ब्रिटनी ने इस पूरे मामले को संभालने की कोशिश की।
हालांकि यह एक ही मौका नहीं था जब ब्रिटनी को इस स्थिति का सामना करना पड़ा। एक और सॉन्ग पर परफॉर्म करते हुए ब्रिटनी स्पियर्स मॉलफंक्शन का शिकार हुई। आलम यह था कि मेल डांसर को पास में आकर ब्रिटनी को शर्ट देना पड़ी। इसके बाद ब्रिटनी ने खुद को ढंका। यह देखिए परफॉर्मेंस के दौरान क्लिक हुए फोटोग्राफ्स जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ब्रिटनी गा रही थीं और सहयोगी कपड़े ठीक कर रहा था।
इसके बाद फिर से फट गई थी ड्रेस।
परफॉर्म करने के दौरान ऐसे फट गई थी ड्रेस।
No comments:
Post a Comment